उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जनपद में जल्द बनेंगे आवासीय विद्यालय, विद्या भारती ट्रस्ट की कवायद तेज - विद्या भारती ट्रस्ट जल्द बनाएगी आवासीय विद्यालय

आरएसएस की शाखा विद्या भारती के द्वारा इस स्कूल का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए नैनीताल, भवाली, भीमताल और आसपास के क्षेत्रों में उपयुक्त भूमि का चिन्हीकरण किया जा रहा है.

Vidya Bharti Trust
विद्या भारती ट्रस्ट

By

Published : Jul 26, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:25 AM IST

नैनीताल:क्षेत्र में विद्या भारती के द्वारा गरीब निर्धन छात्राओं के लिए नैनीताल जनपद में महिला आवासीय विद्यालय बनाए जाएगे. विद्या भारती ट्रस्ट द्वारा जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसमें पहाड़ी क्षेत्र की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी. आरएसएस की शाखा विद्या भारती के द्वारा इस स्कूल का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए नैनीताल, भवाली, भीमताल और आसपास के क्षेत्रों में उपयुक्त भूमि का चिन्हीकरण किया जा रहा है.

नैनीताल जनपद में जल्द बनेंगे आवासीय विद्यालय.

नैनीताल में स्थित सरस्वती विहार स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे देशभर में विद्या भारती संगठन के करीब 1,300 स्कूल संचालित किए जाते हैं. जिसमें से करीब 1,100 स्कूलों में गरीब छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है. वहीं, अब नैनीताल में छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में पहाड़ की छात्राओं को फायदा मिलेगा.

पढ़ें:कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे

नरेंद्र सिंह ने बताया कि नैनीताल में विद्या भारती द्वारा सरस्वती विहार स्कूल की स्थापना 1983 में की गई थी. जिसमें देशभर के छात्रों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी छात्र शिक्षा ग्रहण करने हर साल यहां आते हैं. इस स्कूल से हर साल कई बच्चों का चयन आईएएस, आईपीएस समेत देश की सेनाओं और उच्च संस्थानों में हो रहा है. विद्या भारती के इस स्कूल के अब तक करीब 200 से अधिक छात्रों का चयन आईएएस, आईपीएस और देश के विभिन्न उच्च संस्थानों में हो चुका है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details