उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनजातीय बच्चों के लिए खुलेगा आवासीय विद्यालय, निःशुल्क मिलेगी सभी सुविधा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बाजपुर में जनवरी महीने के पहले हफ्ते में जनजातीय बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस विद्यालय में थारू, बोक्सा, भोटिया और राजी जनजाति के बच्चों के लिए मुफ्त में शिक्षा, कपड़ा, खाना समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

residential school
आवासीय विद्यालय

By

Published : Dec 29, 2019, 10:09 PM IST

हल्द्वानीः प्रदेश में जनजातीय बच्चों के लिए कुमाऊं में पहला सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय जल्द खुलने जा रहा है. केंद्र सरकार से इस आवासीय विद्यालय की स्वीकृति मिल चुकी है. जिसके लिए केंद्र से 16 करोड़ से अधिक का बजट भी मिला है. वहीं, इस विद्यालय के लिए राज्य सरकार ने 15 एकड़ जमीन का चयन भी कर लिया है. जहां पर जनजातीय बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा. जिसमें बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ भोजन और किताबें दी जाएंगी.

जानकारी देते समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य.

समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बाजपुर में जनवरी महीने के पहले हफ्ते में जनजातीय बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस विद्यालय में थारू, बोक्सा, भोटिया और राजी जनजाति के बच्चों के लिए मुफ्त में शिक्षा, कपड़ा, खाना समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिससे इन समुदाय के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.

ये भी पढ़ेंःकाश्तकार ने बंजर भूमि पर विकसित की फल पट्टी, कृषि मंत्री ने सराहा

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आर्य ने कहा कि नए सत्र से विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पहले किराए के भवन में विद्यालय संचालित किया जाएगा. वहीं, एक साल के भीतर आवासीय विद्यालय का निर्माण पूरा होने के बाद बच्चों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details