हल्द्वानीःदमुआढ़ूंगा से लेकर काठगोदाम के हाइडल कॉलोनी में इनदिनों 11000 केवी के विद्युत लाइन के नीचे बड़े पैमाने पर आवासीय निर्माण चल रहा है. इन हाईटेंशन विद्युत लाइन के नीचे भवन बनाने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन यहां पर धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा है. इन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर कई लोगों की मौतें हो चुकी है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. बावजूद प्रशासन मामले पर चुप्पी साधे हुए है.
दरअसल, शहर के दमुआढ़ूंगा से लेकर काठगोदाम तक हाइडल कॉलोनी के पास 11000 केवी वोल्टेज और 33000 वोल्टेज की अलग-अलग लाइने जा रही हैं. जिनके नीचे भवन बनाने की कोई अनुमति नहीं है, लेकिन बेहद संवेदनशील स्थानों पर बड़े पैमाने पर हजारों लोगों ने अपने घर बना लिए है.
वहीं करंट लगने से कई हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके लोग हाईटेंशन लाइन के नीचे निर्माण करने में जुटे हैं. पूरे मामले पर स्थानीय प्राधिकरण, नगर निगम, जिला प्रशासन और विद्युत विभाग बेखर बना हुआ है.