हल्द्वानीः लॉकडाउन के बीच यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे प्रशासन काठगोदाम स्टेशन से देहरादून के लिए एक ट्रेन 2 जून से शुरू करने जा रहा है. ट्रेन संख्या 12091 नैनी-दून जन शताब्दी हफ्ते में 5 दिन चलेगी. इसके लिए रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है. इस ट्रेन के लिए आज 22 मई से रिजर्वेशन का काउंटर खोला गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल की ओर से जारी निर्देश के बाद 'नैनी-दून जन शताब्दी ट्रेन' का संचालन 2 जून से किया जाएगा. ट्रेन सुबह 5:30 बजे काठगोदाम से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में शाम 4:00 बजे देहरादून से चलकर रात 10:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. ट्रेन में एसएलआर 2 कोच, जबकि साधारण के तीन कोच, साधारण कुर्सी यान के 5 और वातानुकूलित कुर्सी के 2 कोच समेत 12 कोच लगेंगे. ट्रेन हफ्ते में सोमवार और गुरुवार को छोड़कर पांच दिन चलेगी.
ये भी पढे़ंःहवाई उड़ान के लिए तैयार जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, निरीक्षण के लिए जल्द पहुंचेगे नागरिक उड्डयन सचिव