हल्द्वानी: जनता को आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम हल्द्वानी और काठगोदाम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है. इससे हल्द्वानी-नैनीताल और हल्द्वानी-रामनगर मार्ग में विचरण करने वाले गौवंश से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी. नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा गौ रक्षक दल का गठन किया गया है, जिसमें 20 कर्मचारी हैं. यह गौ रक्षक दल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में घूमने वाले गौवंश को मुख्य मार्गों से हटाने का कार्य कर रहे हैं.
200 आवारा गौवंश को पकड़ा जा चुका:बता दें कि ये गौ रक्षक दल मोटरसाइकिल के माध्यम से रानीबाग से लेकर तीन पानी, रामपुर रोड में शीतल होटल, कालू सिद्ध मंदिर से ब्लॉक ऑफिस, कुसुमखेड़ा चौराहे से कमालुवागांजा मोड़ और लालडांठ से टोल टैक्स काठगोदाम समेत कैनाल रोड आदि का भ्रमण कर रहा है. वहीं, ऑपरेशन हेड चंदू मेहता के मुताबिक पिछले एक महीने से करीब 200 आवारा गौवंशों को पकड़ा जा चुका है. आवारा गौवंशों का रेस्क्यू करने वाली टीम में नगर निगम के कर्मचारी और वेटनरी डॉक्टर शामिल हैं.