जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे 20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि रामनगर: 20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे हैं. सभी देशों के प्रतिनिधि यहां हाथियों के हेबिटेट सेंटर और उनके संरक्षण को देखने के लिए पहुंचे हैं. यह टीम 3 दिनों तक अलग अलग माध्यमों से जानकारी एकत्रित करेगी.
बता दें कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1200 से ज्यादा एशियन एलिफेंट पाए जाते हैं. जिनके संरक्षण के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क कड़ी मशक्कत करता है. कॉर्बेट प्रशासन द्वारा मैन एनिमल कनफ्लिक्ट रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किए जाते हैं. इन्हीं सब चीजों को देखने के लिए 20 देशों का डेलीगेट रामनगर पहुंचा है. यहां पहुंच कर डेलीगेट्स ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों के संरक्षण व उनके द्वारा इंसान से होने वाली मुठभेड़ को रोकने के लिए तैयार किए गए मॉडल को देखा.
पढे़ं-Chardham Yatra से पहले ही GMVN में हुई 4 लाख से ज्यादा बुकिंग, कमाई का आंकड़ा 5 करोड़ के पार
इस दल को आईयूसीएन के द्वारा कॉर्बेट पार्क भ्रमण कराया जा रहा है. जिसमें कई देशों के हाथी एक्सपर्ट शामिल हैं. ये सभी कॉर्बेट पार्क के हाथी मैनेजमेंट देखने आए हैं. यहां का मैनेजमेंट देखने के बाद ये डेलीगेट अपने देशों में इसको अपनाएंगे. इसके लिए 3 दिन तक ये डेलीगेट कॉर्बेट पार्क में रहेगा. जिसके बाद यहां के अधिकारियों से संवाद भी किया जाएगा.
पढे़ं-Kedarnath snowfall: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य हो रहे बाधित
बता दें एशियन हाथियों का एक एक्सपर्ट ग्रुप इन दिनों कॉर्बेट में है. आईयूसीएन की यह टीम कॉर्बेट में हाथियों के प्रबंधन को जान रही है. कॉर्बेट में आईयूसीएन की टीम पहुंची हुई है. 20 देशों की इस टीम के 85 डेलीगेट्स हैं. यह डेलीगेट्स यहां हाथियों के प्रबंधन, मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के प्रयासों और हाथियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी ले रहा है. यह टीम 3 दिनों तक अलग अलग माध्यमों से जानकारी एकत्रित करेगी.