उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: धंस रही सिंचाई नहर की मरम्मत का काम शुरू - सिंचाई नहर रामनगर

कोसी बैराज से छोई और आसपास के क्षेत्र के लिए शुरू होने वाली वाली एकमात्र सिंचाई नहर के धंसने की सूचना पर संबंधित अधिकारियों ने मौके पर मुआयना किया. जिसके बाद खस्ताहाल नहर की मरम्मत का काम आनन-फानन में शुरू कराया गया.

ramnagar
रामनगर में धंस रही सिंचाई नहर का काम शुरू

By

Published : Sep 23, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 6:24 PM IST

रामनगर: कोसी बैराज से सिंचाई के लिए नहरों के जरिये रामनगर से होते हुए कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी जाता है. वहीं रामनगर से छोई के लिए जाने वाली एक मात्र सिंचाई नहर के धंसने की सूचना पर विभाग ने नहर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि कोसी बैराज नहर अंग्रेजों के टाइम की बनी नहर है. इसपर स्थित पार्क के नीचे से ये नहर अंडरग्राउंड होते हुए छोई और आसपास के क्षेत्रों में जाती है.

पढ़ें-केंद्रीय विद्यालय की सड़क निर्माण कार्य पर उठे सवाल, खानापूर्ति का आरोप

इस विषय में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के जेई जावेद अहमद ने बताया कि नहर पूरी तरह कोसी बैराज पर बने पार्क के नीचे से अंडरग्राउंड है. जावेद ने बताया कि नहर के ऊपर लोगों के लिए बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां बनाई गई हैं. विभाग द्वारा कुछ दिनों से देखा जा रहा था की वो पूरी जमीन धीरे-धीरे धंस रही है. उसके बाद निरीक्षण कर पता लगा कि शायद इसके नीचे बनी नहर टूट गयी है.

अनुमान लगाया गया कि नहर के ऊपर बनी सीमेंटेड स्लैब टूट गयी है. जिसके चलते ऊपर से मिट्टी भी धीरे-धीरे नीचे बैठ रही है, जिससे सिंचाई नहर बंद हो सकती है और काश्तकारों के सामने पानी की समस्या पैदा हो सकती है. जावेद ने बताया कि समस्या को देखते हुए 8 मीटर की जेसीबी और लेबरों की मदद से खुदाई की गई. इस दौरान यह पाया गया कि नहर का स्लैब 2 जगह से टूटा पड़ा है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details