उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय दिवस: 1971 के शहीदों को हल्द्वानी में अर्पित किए पुष्प चक्र - haldwani news

हल्द्वानी के शहीद पार्क में अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किए गए. एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने भी शहीदों को याद कर नमन किया.

विजय दिवस हल्द्वानी
विजय दिवस हल्द्वानी

By

Published : Dec 16, 2020, 12:45 PM IST

हल्द्वानी: आज ही के दिन भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. जिसे विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इसी मौके पर बुधवार को हल्द्वानी के शहीद पार्क में पूर्व सैनिकों और आर्मी के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अमर शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किए.

इस दौरान सेना के अधिकारियों ने विजय दिवस के मौके पर देश के वीर सैनिकों की शहादत को याद किया. उन्होंने कहा कि उस समय भी देश की सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब देकर विजय हासिल की थी और आज भी भारतीय सेना किसी से कम नहीं है. जो भी सरहदों की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पढ़ें-मसूरी BJP महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं पुष्पा पडियार, गणेश जोशी ने दी शुभकामना

कार्यक्रम के दौरान शहीद पार्क में पुलिस कर्मियों द्वारा बैंड धुन बजाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने भी शहीदों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details