हल्द्वानी: शासन के निर्देश पर नैनीताल जिले में मंगलवार से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल खोले जाएंगे. लेकिन पूरा जनपद रेड जोन घोषित रहेगा और जिले में सभी गतिविधियां केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक ही होंगी. वहीं, बाजारों के साथ-साथ धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे.
नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शासन के निर्देश के बाद अन्य जिलों की तरह नैनीताल जिलों में भी धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल खोले जाएंगे, लेकिन सभी एक्टिविटी केंद्र सरकार की रेड जोन गाइडलाइन के अनुसार ही होगी. इसके तहत सभी को अपने नजदीकी थाना को इसकी जानकारी भी देनी होगी.