नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में रविवार को मौमस का मिजाज अचानक बदल गया था. बारिश और आंधी-तूफान ने जहां लोगों को गर्मी राहत दिलाई तो वहीं उनकी मुश्किलें भी बढ़ा दी थी. बारिश से नैनीताल में दिन के समय भयंकर कोहरा छाया रहा. जिसके चलते कुछ जगहों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई. कुछ वाहन लाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए.
बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते नैनीताल में मौमस काफी ठंडा हो गया. बारिश से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली.