उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, सड़कों पर रेंग रहे वाहन

हल्द्वानी व आस-पास के क्षेत्रों में बीते 48 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. आज सुबह से मूसलाधार बारिश होने लगी. मूसलाधार बारिश के चलते मौसम में काफी ठंडक देखी जा रही है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी सुस्त हो गई है.

etv bharat
हल्द्वानी में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश

By

Published : Jun 1, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 10:32 AM IST

हल्द्वानी :नैनीताल के हल्द्वानी व आस-पास के इलाकों में पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर लगातार बरसात के बाद सोमवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. बरसात ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बरसात के चलते शहर के नाले और नालियां उफान पर हैं. नाले और नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है. वहीं भारी बरसात के चलते मौसम में काफी ठंडक देखी जा रही है. साथ ही गर्मी से बेहाल हो चुके लोगों को काफी राहत भी मिली है.

हल्द्वानी में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश
सोमवार सुबह से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. बरसात के चलते लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. वहीं बरसात के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. सुबह का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ठंड के चलते लोगों के पंखे और एसी बंद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:नैनीताल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बशीधर भगत, आगामी चुनावी रणनीति का किया खुलासा

लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते शहर के नाली और नाले चोक हो चुके हैं. नाली और नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. लगातार हो रही बरसात ने नगर निगम और नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details