उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवाली पर कैदी 'अपनों' से कर सकेंगे मुलाकात, परिजनों को दिखानी होगी RT PCR रिपोर्ट

कोरोना के मामले कम होने के बाद कैदियों के परिजन उनसे मुलाकात कर सकेंगे. बशर्ते मुलाकात करने वालों को 72 घंटे पहले की कोरोना आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी.

Haldwani jail
हल्द्वानी जेल

By

Published : Nov 3, 2021, 9:28 AM IST

हल्द्वानी: आईजी जेल के निर्देशों के बाद जेल में बंद कैदियों से मुलाकात शुरू हो गई है. कोरोना काल के बाद से परिजनों की मुलाकात बंद थी, ऐसे में डेढ़ साल बाद परिजन अब कैदियों से मुलाकात कर सकेंगे. बशर्ते मुलाकात करने वालों को 72 घंटे पहले की कोरोना आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी. यही नहीं दीपावली के मद्देनजर कैदियों से मुलाकात करने वाले परिजनों की भी भीड़ उमड़ रही है.

जिन लोगों के पास आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं है उनको जेल प्रशासन दूर से खिड़की के माध्यम से मुलाकात कराने का काम कर रहा है. जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाने वाले परिजनों को नजदीक से मुलाकात करवाना शुरू कर दिया है. हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा का कहना है कि कैदियों से मुलाकात के लिए आईजी जेल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं.

जेल में परिजन कर सकेंगे अपनों से मुलाकात

पढ़ें-महिला समूह ने तैयार किये न्यूट्रिशियस लड्डू, इनका स्वाद भी है लाजवाब

सोमवार से कैदियों से मुलाकात की शुरुआत कर दी गई है और सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही कैदियों से मुलाकात कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि एक कैदी से हफ्ते में एक बार मुलाकात कराई जाएगी, जबकि परिवार के दो सदस्य मुलाकात कर सकेंगे.उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर भारी संख्या में लोग जेल में बंद अपने स्वजनों से मिलने पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिनके पास आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं है, उनको दूर से मुलाकात कराने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें-इस धनतेरस हल्द्वानी बाजार में बढ़ी रौनक, 15 करोड़ से अधिक का हुआ सर्राफा कारोबार

दीपावली के मद्देनजर जेल में बंद कैदियों के लिए विशेष तैयारी की गई हैं. कैदियों द्वारा दीये जलाने के साथ ही रंगोली का भी कार्यक्रम आयोजित होगा. दीपावली के मद्देनजर जेल को भी सजाया गया है.दीपावली के मौके पर कैदियों के लिए मिठाई की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details