हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच हाई पावर कमेटी द्वारा कैदियों को 3 महीने के पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. पिछले साल भी कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जनपद से 288 कैदियों को पैरोल पर 3 माह के लिए रिहा किया गया है. इसमें 157 ऐसे कैदी हैं, जो पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी हल्द्वानी जेल वापस नहीं आए हैं.
ऐसे में जेल प्रशासन ने इसकी सूचना कोर्ट के साथ-साथ संबंधित जिलों के एसपी को भेजकर कैदियों को पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तराखंड में एक बार फिर कैदियों की रिहाई पैरोल पर की जा रही है. लेकिन कई कैदी ऐसे हैं, जिनको पुलिस पैरोल पर उनको घर छोड़ने जा रही है. लेकिन घर वाले उनको लेने से मना कर रहे हैं.