उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधवा महिला को मृत दिखाकर रिश्तेदारों ने हड़पी जमीन, दर-दर भटकने को मजबूर - महिला को मृत दिखाकर रिश्तेदारों ने हड़पी जमीन

हल्द्वानी में अपने ही रिश्तेदारों ने विधवा महिला की जमीन हड़पी ली. इतना ही नहीं उसे घर से भी बाहर निकाल दिया. अब पीड़ित वृद्ध महिला ने डीएम कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, मामले में डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

haldwani news
विधवा महिला की जमीन हड़पी

By

Published : Sep 15, 2021, 7:14 PM IST

हल्द्वानीःगोरापड़ाव की रहने वाली एक वृद्ध विधवा महिला ने रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने रिश्तेदारों पर उसे मृत दिखाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को एक शिकायती पत्र सौंपा है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.

दरअसल, एक वृद्ध विधवा महिला ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को पत्र सौंपा है. जिसमें महिला ने बताया है कि वो गोरापड़ाव की रहने वाली है. पति की मौत हो जाने के बाद गोविंद बल्लभ ने उसे मृत दिखाकर उसकी जमीन को कब्जा कर लिया है और घर से बाहर निकाल दिया है. महिला का आरोप है कि गोविंद बल्लभ ने उसके बेटे को भी अपने काबू में कर लिया है. जिससे बेटे और घर के सदस्यों ने उसे घर से निकाल दिया है. ऐसे में अब वो दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

रिश्तेदारों ने हड़पी विधवा की जमीन.

ये भी पढ़ेंःकॉलेज को निकली छात्रा ने दोस्तों को बताया मैंने जहर खा लिया, पढ़िए फिर क्या हुआ?

पीड़ित वृद्ध महिला की मानें तो अपनी समस्या को लेकर वो कई अधिकारियों से मुलाकात कर चुकी है, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी. महिला ने अपने परिवारिक सदस्य गोविंद बल्लभ पर ये आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पीड़ित महिला बोलने की स्थिति में नहीं है. बताया जा रहा है कि महिला कई सालों से इधर-उधर भटक कर अपना जीवन यापन कर रही है. अब उसे डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से न्याय की उम्मीद है.

वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि जीवित महिला को मृत दिखाकर उसके संपत्ति को हड़पना गंभीर मामला है. इसकी जांच की जाएगी. साथ ही जीवित महिला को मृत दर्शाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी मनीष कुमार को दी गई है. उप जिलाधिकारी की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details