उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत परिजनों का हंगामा किया तोड़फोड़ - relatives create ruckus after patient death

हल्द्वानी में महिला अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि, अभीतक किसी की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

haldwani
हल्द्वानी राजकीय महिला अस्पताल

By

Published : Sep 11, 2021, 8:17 AM IST

हल्द्वानी:राजकीय महिला अस्पताल में बच्चे के जन्म देने के तीन घंटे बाद प्रसूता महिला की मौत पर देर रात अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया गया. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर उनको घर भेजा. फिलहाल, किसी की तरफ से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

जवाहरनगर निवासी वासिद खान की 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी साफिया को प्रसव पीड़ा होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शाम 5 बजे के करीब ऑपरेशन से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. करीब 3 घंटे बाद महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

पढ़ें-युवक की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

हंगामा बढ़ता देख शहर के कई कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंच गए. उप निरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि अभी तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. इस मामले में तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details