उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम बनीं रेखा यादव, हरियाणा से है ये नाता - पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल

रेखा यादव (Rekha Yadav became DRM ) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल (North Eastern Railway Izzatnagar Division) की डीआरएम बनी हैं. उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. रेखा यादव मूलरूप से हरियाणा (Rekha Yadav from Haryana) की रहने वाली हैं.

Etv Bharat
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम बनी रेखा यादव बनी

By

Published : Nov 10, 2022, 10:52 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में रेल यातायात को बढ़ावा देने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम करने वाले इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत का स्थानांतरण हो गया है. अब मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (North Eastern Railway Izzatnagar Division ) का पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके पूर्व रेखा यादव पंचायती राज मंत्रालय, नई दिल्ली में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं.

मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली रेखा यादव ने वर्ष-1995 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से ’’रीजनल डेवलपमेंट एंड प्लानिंग’’ विषय पर परास्नातक एवं एमफिल की उपाधि प्राप्त कर वर्ष-1996 में भारतीय रेल कार्मिक सेवा के माध्यम से रेल सेवा में पदार्पण किया. पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेलवे पर विभिन्न पदों का कार्यभार बखूबी निभा चुकी हैं. रेलवे बोर्ड में सचिव, रेलवे स्पोर्ट प्रमोशन बोर्ड तथा अतिरिक्त प्रोविडेंट फंड कमिशनर, इम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन के पदों का कार्यभार पूर्णरूपेण कुशलतापूर्वक निभा चुकी हैं. रेखा यादव को रेल प्रबंधन का गहन अनुभव प्राप्त है. साथ ही खेलों में भी विशेष अभिरुचि है. रेखा रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों के बीच सामान्य रूप से लोकप्रिय हैं.
पढे़ं-गिनी: नाविकों की रिहाई के लिए राज्यसभा सदस्य रहीम ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

गौरतलब है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन (Haldwani Railway Station) के पास रेल भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा लालकुआं रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए निवर्तमान डीआरएम आशुतोष पंत ने काफी जमीनी प्रयास किए थे. उनके यहां से स्थानांतरित हो जाने के बाद अब नई डीआरएम के समक्ष इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करना चुनौती है. इसके अलावा काशीपुर, रामनगर, बाजपुर, किच्छा और रुद्रपुर स्टेशनों का विस्तार तथा कुमाऊं को देश के बड़े शहरों से जोड़ने के लिए नई ट्रेनों के संचालन को वरीयता देना भी इनसे उत्तराखंड वासियों की अपेक्षा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details