नैनीताल:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य मंगलवार को नैनीताल पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर स्टिंग मामले को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि 'जैसी करनी वैसी भरनी'. इसके साथ ही रेखा आर्य ने महिला कल्याण, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों द्वारा सही आंकड़े पेश न करने पर मंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी व्यक्त की और अगली बैठक में अधिकारियों को सही आंकड़े पेश करने के आदेश दिए.
नैनीताल पहुंची रेखा आर्य ने स्टिंग मामले में हरीश रावत को इशारों ही इशारों में कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए वे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगी, लेकिन उनके द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई थी, जिसका खामियाजा अब उनको भुगतना ही होगा.
इसके साथ ही रेखा आर्य ने पशुपालन और मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में काश्तकारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जाए, जिससे काश्तकारों को उनका लाभ मिल सके. साथ ही पशुओं में होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए कैंप लगाएं जाएं.