उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टिंग मामले में रेखा आर्य ने ली हरीश रावत पर चुटकी, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने स्टिंग मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा

By

Published : Aug 27, 2019, 1:06 PM IST

नैनीताल:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य मंगलवार को नैनीताल पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर स्टिंग मामले को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि 'जैसी करनी वैसी भरनी'. इसके साथ ही रेखा आर्य ने महिला कल्याण, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों द्वारा सही आंकड़े पेश न करने पर मंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी व्यक्त की और अगली बैठक में अधिकारियों को सही आंकड़े पेश करने के आदेश दिए.

नैनीताल पहुंची रेखा आर्य ने स्टिंग मामले में हरीश रावत को इशारों ही इशारों में कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए वे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगी, लेकिन उनके द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई थी, जिसका खामियाजा अब उनको भुगतना ही होगा.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा

इसके साथ ही रेखा आर्य ने पशुपालन और मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में काश्तकारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जाए, जिससे काश्तकारों को उनका लाभ मिल सके. साथ ही पशुओं में होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए कैंप लगाएं जाएं.

बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान में चलाई जा रही नंदा गौरा योजना, मातृ वंदना योजना और कुपोषण में सुधार के लिए काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है और लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

पढ़ें- ठेकेदार की लापरवाही के चलते गिरा बिल्डिंग का पुश्ता, 40 परिवारों पर मंडरा रहा खतरा

इसके साथ ही नैनीताल जिले में महिला हिंसा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2011 से अब तक महिला हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. उत्तराखंड में लगातार बढ़ते घरेलू हिंसा के मामलों पर रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों को जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिससे घरेलू हिंसा पर रोक लग सके.

आंकड़ों पर एक नजर

साल मामले
2011-12 27
2012-13 52
2013-14 42
2014-15 104
2015-16 160
2016-17 186
2017-18 228
2018-19 273
मार्च 2019 से अब तक 32

ABOUT THE AUTHOR

...view details