नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है. नए मामले कम आने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी कम होती जा रही है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी कोरोना कर्फ्यू में काफी छूट दे दी है. वहीं अब नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) में भी दो अगस्त से फिजिकल सुनवाई होगी. नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने इसको लेकर सोमवार शाम को आदेश जारी किए है.
रजिस्टार जनरल चतुर्वेदी ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) में दो अगस्त से फिजिकल रूप से सुनवाई होगी. विशेष परिस्थितियों में ऑनलाइन माध्यम से भी सुनवाई की जा सकेगी. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.