उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 अगस्त से नैनीताल हाईकोर्ट में होगी फिजिकल रूप से सुनवाई - नैनीताल हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई

कोरोना के कारण नैनीताल हाईकोर्ट में अभीतक जरूरी मामलों की सुनवाई ऑनलाइन ही की जा रही थी. लेकिन सोमवार 26 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दो अगस्त से नैनीताल हाईकोर्ट में फिजिकल रूप से सुनवाई होगी.

Nainital High Court
नैनीताल हाईकोर्ट

By

Published : Jul 26, 2021, 9:15 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है. नए मामले कम आने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी कम होती जा रही है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी कोरोना कर्फ्यू में काफी छूट दे दी है. वहीं अब नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) में भी दो अगस्त से फिजिकल सुनवाई होगी. नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने इसको लेकर सोमवार शाम को आदेश जारी किए है.

रजिस्टार जनरल चतुर्वेदी ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) में दो अगस्त से फिजिकल रूप से सुनवाई होगी. विशेष परिस्थितियों में ऑनलाइन माध्यम से भी सुनवाई की जा सकेगी. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

पढ़ें-रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन से कटौती का मामला, HC में 2 अगस्त को अगली सुनवाई

बता दें कि इससे पहले रजिस्टार जनरल चतुर्वेदी ने नोटिफिकेशन जारी कर प्रदेश की सभी जिला न्यायालयों में ऑनलाइन सुनवाई के स्थान पर फिजिकल सुनवाई जारी करने के आदेश जारी किए थे. वहीं सोमवार 26 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में भी फिजिकल सुनवाई के आदेश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details