हल्द्वानी: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच आरबीआई ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती की है. आरबीआई ने रेपो रेट 4.4% से घटाकर 4% कर दिया है. जबकि रिवर्स रेपो रेट को 3.75% से घटाकर 3.35% कर दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा के प्रबंधक पराग जैन के मुताबिक, सरकार बैंकों को कम ब्याज रेट पर फंड उपलब्ध कराएगी. जिसकी वजह से बैंक भी ग्राहकों को कम दरों पर ऋण देंगे. इसका सबसे ज्यादा फायदा होम लोन और वाहन लोन के साथ-साथ पर्सनल लोन देने वालों को मिलेगा. साथ ही छोटे कारोबारियों और उद्योगों को स्थापित करने वाले व्यापारियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. रेपो रेट का फायदा पुराने और नए दोनों लोन धारकों को मिलेगा.