उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती रैली शुरू, महिलाओं ने भी दिखाया दमखम

हल्दुचौड़ स्थित आइटीबीपी परिसर में पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती की शुरुआत हो गई है.कुमाऊं क्षेत्र के युवाओं को सेना में जाने के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. अभ्यर्थी पैरामिलिट्री फोर्स में जनरल ड्यूटी के तौर पर काम करेंगे.

पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती प्रकिया शुरू.

By

Published : Aug 13, 2019, 6:14 PM IST

हल्द्वानी:उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो पैरामिलिट्री फोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. हल्दुचौड़ स्थित आईटीबीपी परिसर में पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती की शुरुआत हो गई है.13 अगस्त से 22 अगस्त तक कुमाऊं परिक्षेत्र की पैरामिलिट्री फोर्स के लिए भर्ती की जानी है.

पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती प्रकिया शुरू.

यह भी पढे़-इस शिवधाम में इंसान ही नहीं खूंखार जानवर भी लगाने आते हैं हाजिरी, ये है पौराणिक महत्व

भर्ती में बड़ी संख्या में कुमाऊं मंडल के अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी है जिसके बाद उनका चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया जाएगा.आईटीबीपी 2487 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट ले रही है.

यह भी पढे़-इस शिवधाम में इंसान ही नहीं खूंखार जानवर भी लगाने आते हैं हाजिरी, ये है पौराणिक महत्व

भर्ती अधिकारी केएन पंत ने बताया कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इस भर्ती में भाग ले रही हैं. इन सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा हो चुकी है और इनका फिजिकल होना है. उन्होंने यह भी बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के युवाओं को सेना में जाने के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. अभ्यर्थी पैरामिलिट्री फोर्स में जनरल ड्यूटी के तौर पर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details