रामनगरःवन प्रभाग तराई पश्चिमी का नया फाटो पर्यटन जोन आगामी 30 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है. जिसे लेकर वन विभाग तराई पश्चिमी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही ईको टूरिज्म जोन फाटो के लिए वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने 50 नेचर गाइडों की भर्तियां (nature guide recruitment) भी निकाली हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत एक नया फाटो जोन खुलने जा रहा है. जिसमें सुबह और शाम की पाली में 40-40 जिप्सियां पर्यटकों को लेकर जाएंगी. रामनगर से इस जोन की दूरी लगभग 23 किलोमीटर की है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की तर्ज पर यहां भी जिप्सी का परमिट लेने के लिए 1 हजार रुपए तय किया गया है. ऐसे में इस जोन के खुलने से पहले यहां पर 50 नेचर गाइडों की भर्ती होनी है, जिसकी प्रक्रिया तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने शुरू कर दी है.