हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में इस साल धान की अच्छी पैदावार हुई है, जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक देखने को मिल रही है. साथ ही सरकारी क्रय केंद्रों पर धान के अच्छे दाम मिलने से किसानों की पौबारह हो गई है. सरकारी एजेंसियों ने पिछले 17 दिनों में धान की रिकॉर्ड तोड़ 5.50 लाख कुंतल खरीद की गई है.
हल्द्वानी के क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि इस साल धान के लिए अच्छा मौसम रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल धान की कटाई जल्दी हो गई. इस साल धान में नमी नहीं है, ऐसे में पिछले साल जहां धान की खरीद लेट शुरू हुई थी, तो इस साल की धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद की गई है. ललित मोहन रयाल ने बताया कि इस साल किसानों को 72 घंटे के अंदर किसानों को धान खरीद का भुगतान भी किया जा रहा है.