उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः ETV भारत के रियलिटी चेक में क्वारंटाइन सेंटर की ऐसी सच्चाई आई सामने - etv bharat

ETV भारत की टीम ने मोतीनगर स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का रियलिटी चेक किया. जहां पर जिला प्रशासन के सभी दावे फेल नजर आए.

haldwani
क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : May 27, 2020, 8:38 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:28 PM IST

हल्द्वानी: बेतालघाट स्थित सरकारी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक बच्ची की सांप के काटने से मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब डीएम ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि क्वारंटाइन सेंटर से कोई भी शिकायतें या किसी तरह की कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी की होगी.

वहीं, अब प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. जिसके बाद ईटीवी भारत ने एक क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर हकीकत को जाना. जहां पर जिला प्रशासन के सभी दावे फेल नजर आए. ईटीवी भारत की टीम ने मोतीनगर स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन का रियलिटी चेक किया. जहां करोड़ों की लागत से बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र भवन धीरे-धीरे खंडहर नजर आए. इतना ही नहीं चारों ओर झाड़ियों से घिरा हुआ मिला. क्वारंटाइन सेंटर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि झाड़ियों के बीच बनाया गया है.

ETV भारत के रियलिटी चेक में क्वारंटाइन सेंटर की ऐसी सच्चाई आई सामने

पढ़ें:उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण में टॉप पर नैनीताल, DM से जानिए प्रशासन की तैयारी

वहीं, जिला अधिकारी के निर्देश के बाद क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही क्वारंटाइन लोगों को पक्के बिल्डिंग में रखा गया है, लेकिन झाड़ियों के बीच बने क्वारंटाइन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि झाड़ियों के अंदर कोई जानवर, सांप या कीड़ा-मकोड़ा सेंटर में प्रवेश कर किसी को नुकसान पहुंचाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. ऐसे में बेतालघाट जैसी कोई दूसरी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए जिला प्रशासन दावे तो कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन के दावे पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details