हल्द्वानी: बेतालघाट स्थित सरकारी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक बच्ची की सांप के काटने से मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब डीएम ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि क्वारंटाइन सेंटर से कोई भी शिकायतें या किसी तरह की कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी की होगी.
वहीं, अब प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. जिसके बाद ईटीवी भारत ने एक क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर हकीकत को जाना. जहां पर जिला प्रशासन के सभी दावे फेल नजर आए. ईटीवी भारत की टीम ने मोतीनगर स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन का रियलिटी चेक किया. जहां करोड़ों की लागत से बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र भवन धीरे-धीरे खंडहर नजर आए. इतना ही नहीं चारों ओर झाड़ियों से घिरा हुआ मिला. क्वारंटाइन सेंटर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि झाड़ियों के बीच बनाया गया है.