हल्द्वानी:बागेश्वर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए नाक का सवाल बन गया है. उपचुनाव को जीतने के लिए दोनों पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. दोनों पार्टियों ने स्टार प्रचारक जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. बागेश्वर उपचुनाव पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. दोनों पार्टियों के बड़े नेता बागेश्वर में अपना डेरा जमाए हुए हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने बागेश्वर उपचुनाव पर बोलते हुए कहा है कि पब्लिक है सब जानती है.
Bageshwar Bye Election: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बोले- पब्लिक है सब जानती है - former Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
Bageshwar Bye Election बागेश्वर उप चुनाव को लेकर बीजेपी जीत का दावा कर रही है. वहीं जब इस बारे में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 28, 2023, 8:34 AM IST
|Updated : Aug 28, 2023, 8:43 AM IST
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि देश का चंद्रयान चंद्रमा पर पहुंच चुका है और देश की जनता को पता है कि देश और प्रदेश का भला किसमें है. उन्होंने कहा कि पहले कहते थे कि जनता है जनता सब जानती है.इस समय जनता को पता है कि देश में और प्रदेश में किसकी सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हुई है और जनता भी जान रही है कि वर्तमान सरकार अच्छा काम कर रही है.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव से पहले भाजपा का बढ़ा कुनबा, पालिका अध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने थामा बीजेपी का दामन
प्रदेश में कैबिनेट के पद खाली होने और दायित्व को नहीं बंटवारे होने का सवाल पर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कैबिनेट का विस्तार और दायित्व का बंटवारा करना प्रदेश सरकार का काम है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी इन दोनों पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं. जहां कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं.5 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. जबकि 8 सितंबर को मतगणना होगी, ऐसे में दोनों पटिया चुनाव जीतने का दंभ भर रही हैं.