रामनगर:नैनीताल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर राजस्व ग्राम बैलपड़ाव में राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में संशोधन करने और राशन कार्ड संबंधित जानकारी के लिए शिविर का लगाया गया. 12 ग्राम सभाओं के राशन कार्डों में संशोधन एवं राशन कार्ड संबंधी समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया.
खाद्य पूर्ति निरीक्षक गिरीश जोशी ने बताया कि बैलपड़ाव न्याय पंचायत की 12 ग्राम सभाओं में राशन कार्ड का संशोधन के लिए 225 फॉर्म जमा हुए. क्षेत्र के केवल एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ही उपस्थित थे. अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी यहां पर नहीं आए, जिस कारण यहां पर भीड़ लगी रही.