हल्द्वानी:कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नैनीताल जिले के करीब एक लाख तीस हजार कार्ड धारकों को 5 मई से प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन मिलने जा रहा है. योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड (सफेद कार्ड) के अलावा अंत्योदय कार्ड (लाल कार्ड) धारकों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल उपलब्ध कराया जाना है. ऐसे में जिला पूर्ति विभाग ने राशन की दुकानों तक राशन भिजवाने का काम शुरू कर दिया है.
क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति विभाग गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि योजना के अंतर्गत नैनीताल जनपद के 1,12,780 सफेद कार्ड धारकों जबकि 16,629 लाल कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मुफ्त में उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने बताया कि इन कार्ड धारकों को मई और जून माह में मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत 1,12,780 सफेद कार्ड के 4,83000 युनिटों को राशन उपलब्ध कराई जाना हैं. जबकि 16,629 लाल कार्ड धारकों के 64,411 यूनिटों को राशन राशन दिया जाना है.