हल्द्वानी: मॉनसून के मद्देनजर खाद्य विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में खाद्य रसद सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. बता दें, खाद्य विभाग ने अब तक 90% राशन जिलों में पहुंचा दिया है और कई जिलों में यह प्रक्रिया अभी जारी है.
बात दें, हर साल मॉनसून सीजन में पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में कई इलाकों का संपर्क जिला प्रशासन से टूट जाता है, जिससे इन इलाकों में खाद्यान्न संकट की स्थिति पैदा हो जाती है. कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के ऐसे स्थानों पर आरएफसी ललित मोहन रयाल के निर्देश पर अगले 3 महीने का खाद्यान्न और रसद सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.