उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: गरीब परिवारों को आवंटित किया जा रहा राशन - प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत आवंटित हो रहा राशन

नैनीताल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को राशन आवंटित किया जा रहा है. कोरोनाकाल में गरीब लोगों को राहत देने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.

नैनीताल
राशन का आवंटन

By

Published : May 27, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 1:52 PM IST

नैनीताल: कोरोनाकाल में कोई परिवार भूखा न रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का आवंटन किया जा रहा है. ये राशन गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को निशुल्क दिया जा रहा है.

देश और दुनिया के लिए चुनौती बन चुका कोरोना संक्रमण का असर लोगों पर पड़ने लगा है. संक्रमण के चलते कई दुकान, फैक्ट्रियां बंद हैं, जिस वजह से लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है. जिसको देखते हुए अब केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को राशन आवंटित किया जा रहा है. ताकि इस आपदा के समय में कोई भूखा ना रह सकें. नैनीताल के भीमताल स्थित राशन गोदाम से फूड सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेन्द्र बिष्ट के द्वारा भीमताल, रामगढ़, धारी, ओखलकांडा ब्लॉक के करीब 36 हजार लोगों को 3 महीने का गेहूं, चावल और दाल वितरित किया जा रहा है.

राशन का आवंटन

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के नीलकंठ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

खाद्य निरीक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भीमताल, रामगढ़, धारी, ओखलकांडा के 1260 अंत्योदय परिवारों को निशुल्क गेहूं, चावल और दाल दिया जा रहा है. जबकि खाद्य विभाग के द्वारा मई और जून का राशन भी आवंटित कर दिया गया है. वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा 11771 एपीएल और 12224 बीपीएल कार्ड धारकों को राज्य खाद्यान योजना के तहत प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल और 1 किलो दाल आवंटित कर दिया गया है.

इस दौरान सुरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि 'वन नेशन, वन कार्ड' स्कीम भी धरातल पर आ चुकी है. इसके तहत भी प्रवासी लोगों को विभाग के द्वारा खाद्यान वितरित किया जा रहा है, जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं.

Last Updated : Jun 18, 2021, 1:52 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details