रामनगरः कोटद्वार रोड में दुर्लभ प्रजाति का चुथरौल यानी येलो थ्रोटेड मार्टिन दिखाई दिया है. जिसकी तस्वीर एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने ली है. बेहद दुर्लभ प्रजाति का जानवर होने के चलते अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण संघ (आईयूसीएन) ने अपनी रेड लिस्ट में शामिल किया है. येलो थ्रोटेड मार्टिन खतरनाक शिकारी भी होता है, जो अपने से पांच से दस गुना बड़े जानवरों का शिकार कर सकता है.
रामनगर के कोटद्वार रोड में येलो थ्रोटेड मार्टिन के दिखने से वन्यजीव प्रेमियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है. उनका मानना है कि यह एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है, जो कोर्बेट में तो पाया जाता है, लेकिन काफी कम दिखता है. यह अब विलुप्त होने की कगार पर है. जिसे देखते हुए इसे लाल सूची में शामिल किया गया है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और वन्यजीव प्रेमी दीप रजवार ने बताया कि येलो थ्रोटेड मार्टिन की तस्वीर को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शिवानी शाह ने अपने कैमरे में कैद किया है.