उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट में 50 साल बाद दिखा दुर्लभ एग ईटर स्नेक, वन्य जीव प्रेमी मान रहे शुभ संकेत - snake of egg eater species

50 साल पहले विलुप्त हो चुका एग ईटर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में देखा गया है. सांप को नेचुरल हैबिटेट में छोड़ दिया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की तरफ से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

कालागढ़ रेंज में 50 साल बाद दिखा दुर्लभ प्रजाति का सांप
कालागढ़ रेंज में 50 साल बाद दिखा दुर्लभ प्रजाति का सांप

By

Published : Jun 8, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:53 PM IST

रामनगर: वन्य जीव प्रेमियों के लिए किसी दुर्लभ प्रजाति का दर्शन होना किसी उत्सव से कम नहीं होता है. यदि दुर्लभ प्रजाति 50 साल बाद देखी जाए तो फिर क्या ही कहना? सांपों की ऐसी ही एक दुर्लभ प्रजाति एग ईटर सांप कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में देखा गया है. कॉर्बेट प्रशासन इसको कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता के तहत शुभ मान रहा है.

50 साल बाद देखी गई है सांपों की यह दुर्लभ प्रजाति

सांपों की इस दुर्लभ प्रजाति के बारे में वन्यजीव विशेषज्ञ संजय छिमवाल कहते हैं कि यह इंडियन एग ईटर सांप है. यह केवल चिड़ियों या अन्य चीजों के अंडे खाकर ही जिंदा रहता है, इसलिए इसका नाम एग ईटर रखा गया है.

कालागढ़ रेंज में 50 साल बाद दिखा दुर्लभ प्रजाति का सांप.

पढ़ें: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह दिल्ली रवाना, राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए मांगा वक्त

50 साल पहले विलुप्त होने की घोषणा

यह अन्य सांपों से बिल्कुल भिन्न होता है. उन्होंने कहा कि यह सांप कई दशक पहले विलुप्त घोषित किया गया था. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ही 50 वर्ष पहले यह सांप देखा गया था.

ये सांप पहले पंजाब, तेलंगाना, मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में देखा गया था. इसके बारे में बहुत कम रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि इसको भारतीय एग ईटर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह सांप केवल अंडे ही खाता है. इसकी लंबाई लगभग आधा मीटर तक होती है.

अंडे का केवल भीतरी हिस्सा खाता है ये सांप

इस सांप की एक खासियत है. ये अंडे का केवल भीतरी हिस्सा खाता है. एग ईटर अंडे के अंदर का हिस्सा मुंह के अंदर निगल जाता है और उसका छिलका मुंह से बाहर फेंक देता है. उन्होंने कहा कि इसका देखा जाना कॉर्बेट प्रशासन के लिए एक अच्छा संकेत है.
टाइगर रिजर्व के निदेशक ने दी जानकारी

वहीं इस विषय में बताते हुए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि एग ईटर का रेस्क्यू किया गया था. सांप को उसके नेचुरल हैबिटेट में छोड़ दिया गया है.

राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क प्रशासन लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. पता लगाया जा रहा है कि सांप कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में और कहां-कहां हैं.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details