उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के पैसेंजरों का किया गया रैपिड टेस्ट

गुरुवार सुबह महाराष्ट्र से चली रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट में रामनगर पहुंची. जहां रामनगर प्रशासन ने पैसेंजरों का रैपिड टेस्टिंग किया.

ramnagar news
रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के पैसेंजरों का किया गया रैपिड टेस्ट

By

Published : Apr 16, 2021, 1:58 PM IST

Updated : May 19, 2021, 12:59 PM IST

रामनगर:गुरुवार सुबह महाराष्ट्र से चली रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट में रामनगर पहुंची. जहां रामनगर प्रशासन ने पैसेंजरों का रैपिड टेस्टिंग किया. बता दें कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते रामनगर में पुनः यात्रियों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग का कार्य प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है.

रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के पैसेंजरों का किया गया रैपिड टेस्ट.

यात्रियों को रैपिड टेस्टिंग करने के बाद ही रेलवे स्टेशन से बाहर भेजा गया. वहीं जिन यात्रियों के पास 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट थी उन्हीं यात्रियों को जाने दिया गया.

पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर के बीच कितना तैयार उत्तराखंड?

उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ला ने बताया कि जिला स्तर से आदेश था कि 12 राज्यों से आने वाले यात्रियों का rt-pcr टेस्ट किया जाए. इसी क्रम में बांद्रा से रामनगर पहुंचे यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जिन लोगों की निगेटिव रिपोर्ट उनके पास में है उन लोगों की जांच नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर रामनगर के आसपास के रहने वाले यात्री हैं. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसको आइसोलेट किया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details