हल्द्वानी: वनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू लगाने के बाद बिगड़े हालात को संभालने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. कुमाऊं कमिश्नर नीरज खैरवाल ने दो प्लाटून रैपिड एक्शन फोर्स के साथ कर्फ्यूग्रस्त इलाके का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कुमाऊं कमिश्नर नीरज खैरवाल ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
CORONA LOCKDOWN: हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रैपिड एक्शन फोर्स ने संभाला मोर्चा
वनभूलपुरा इलाके में बिगड़े हालात को संभालने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है.
वनभूलपुरा में RAF ने संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा: दूसरे राज्यों से एयरलिफ्ट होंगे मुख्य पुजारी? पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट
जिला प्रशासन के मुताबिक, कर्फ्यू क्षेत्र में मेडिकल और अन्य जरूरी सुविधाओं को डोर-टू-डोर सप्लाई किया जाएगा. कुमाऊं कमिश्नर नीरज खैरवाल ने कहा कि पुलिस और प्रशासन हर स्थिति से निपटने को बिल्कुल तैयार है. बताया जा रहा है कि देर रात एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार कर्फ्यूग्रस्त इलाके का दौरा कर सकते हैं.