उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहन के जेठ ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा - रामनगर में रेप का मामला

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभीतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Ramnagar rape case
अमिता लोहनी से मिली पीड़िता

By

Published : Nov 18, 2020, 8:21 PM IST

हल्द्वानी:रामनगर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर भाभी की नाबालिग बहन से रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी ने शादी के बहाने पीड़िता के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. पीड़िता के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इसके अलावा पीड़ित परिवार ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला ऊंटपड़ाव निवासी एक महिला अपनी बेटी को लेकर महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के घर पहुंची थी. महिला ने लोहनी को बताया कि उसकी 15 साल की भतीजी बिहार के कटियार की रहने वाली है, जो उनके पास ही रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी बीच वो अपनी शादीशुदा बहन के घर चली गई.

पढ़ें-दबंगों ने की घर में घुसकर नाबालिग के साथ रेप की कोशिश, कामयाब न होने पर काटी नाक

आरोप है कि तभी बहन के जेठ ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता से निकाह करने का वादा भी किया था. आरोपी ने इसी तरह उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. परिजनों को मामले की जानकारी तब मिली जब पीड़िता अचानक तबीयत खराब हो गई. परिजन पीड़िता को लेकर हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें पता चला कि वो गर्भवती है. परिजनों ने जब पीड़िता से इस बारे में पूछा तो उसने पूरी सच्चाई बता दी.

इस मामले में रामनगर कोतवाली के एसएसआई जयपाल चौहान ने कहा कि आरोपी के खिलाफ जो तहरीर मिली है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details