उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर किशोरी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी

हल्द्वानी में एक युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

rape with girl in haldwani
हल्द्वानी में किशोरी से दुष्कर्म

By

Published : Jan 7, 2022, 8:42 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद किशोरी गर्भवती भी हो गई. अब युवक शादी करने से इनकार कर रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, बेतालघाट क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने हल्द्वानी निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. किशोरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि साल 2019 में अभिषेक आर्य ने बहला फुसलाकर उसे हल्द्वानी बुलाया. जहां शादी का झांसा दिया, फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंःशर्मनाकः बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अभिषेक उसके साथ शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा था. एक बार वो गर्भवती भी हो चुकी है, लेकिन अब अभिषेक उससे शादी करने के बजाय दूसरे से शादी करने जा रहा था.

पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा जाएगा जेलःहल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details