उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता की हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - पिथौरागढ़ पुलिस

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र की 17 साल की दुष्कर्म पीड़िता की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पीड़िता की मौत के बाद परिजन और सामाजिक संगठनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.

haldwani news
कांसेप्ट फोटो

By

Published : May 22, 2020, 9:56 AM IST

हल्द्वानीः पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पीड़िता के साथ बीते 29 अप्रैल को दुष्कर्म हुआ था. इससे आहत होकर उसने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या का प्रयास किया था. गंभीर रूप से झुलसी युवती को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने युवती को बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन, वो मौत से जंग हार गई.

पुलिस के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र की 17 साल की किशोरी के साथ 29 अप्रैल को स्थानीय युवक नाथूराम ने दुष्कर्म किया था. इससे आहत किशोरी ने अगले दिन खुद को घर में आग लगा ली. गंभीर हालत में झुलसी युवती को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: सात महीने पहले थामा एक दूजे का हाथ, आखिर लता ने क्यों लगाया मौत को गले?

इस पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर बीते 6 मई को आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद केस को पिथौरागढ़ ट्रांसफर किया गया. पिथौरागढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

इधर, सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों ने किशोरी को बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन गंभीर स्थिति होने के चलते युवती ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीड़िता की मौत के बाद परिजनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. कई सामाजिक संगठन भी आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details