उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: दुष्कर्म से आहत युवती ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती - SI Kashmir Singh

मुनस्यारी क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़ित युवती ने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर रूप से झुलसी युवती का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास
दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

By

Published : May 7, 2020, 9:44 AM IST

हल्द्वानी:मुनस्यारी क्षेत्र की एक युवती ने दुष्कर्म से आहत होकर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर रूप से झुलसी युवती को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवती ने संबंधित मामले में अपना बयान दर्ज कराया है. इसके आधार पर पिता की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस पिथौरागढ़ के मुनस्यारी थाने को स्थानांतरित कर दिया है.

बता दें कि, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र की 17 साल की किशोरी के साथ 29 अप्रैल को स्थानीय युवक ने दुष्कर्म किया. आहत किशोरी ने अगले दिन खुद को घर में आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसी युवती को परिवार वालों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

युवती के पिता ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए बेटी के साथ दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 2 दिन में कोरोना का कोई नया मामला नहीं, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 61

एसआई कश्मीर सिंह के मुताबिक बुधवार को हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ जीरो मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मामले को मुनस्यारी थाना को हस्तांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details