हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर न्यायालय के आदेश के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है. वहीं पीड़िता को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामला गंभीर होने एवं गैर संप्रदाय का होने के चलते कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि वो और उसकी पत्नी काम पर गए हुए थे, नाबालिग घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस के रहने वाला किशोर जबरन उनके घर में घुस गया. उसने बालिका को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया. शाम को जैसे ही दोनों घर पहुंचे, उन्हें नाबालिग बदहवास स्थिति में मिली.