हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तहरीर में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अल्मोड़ा जिले की रहने वाली है, जो काठगोदाम में पढ़ाई करती है. दो साल पहले उसकी दोस्ती सहारनपुर निवासी अंकुश सहगल से फेसबुक पर हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक काठगोदाम आकर लड़की से मिला और शादी के झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.