रामनगर:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इसकी कड़ी में रामनगर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भी रामनगर विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा निकाली. इस दौरान रणजीत सिंह रावत ने महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रणजीत सिंह रावत ने कहा कि पैसों के दम बीजेपी विपक्ष को तोड़ने का काम कर रही है. अब लोग महंगाई से त्रस्त हो चुके है. इसीलिए कांग्रेस की रैली में जनसैलाब उमड़ रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महंद्र भट्ट के बयान पर कहा कि महेंद्र भट्ट को उन्हीं की विधानसभा से जनता ने झटका दिया था और 2024 में और भी कई झटके भाजपा को लगने जा रहे हैं.
रामनगर में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा. पढ़ें-
राहुल गांधी ने केरल के अलुवा यूसी कॉलेज से फिर शुरू की भारत जोड़ो यात्रा सांवल्दे पश्चिम मुख्य चौराहे से शुरू हुई यात्रा: कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत रामनगर विधानसभा में सांवल्दे पश्चिम मुख्य चौराहे से शिवलालपुर चुंगी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली. यह यात्रा सांवल्दे से शुरू होकर सिमलखलिया, हिम्मतपुर ढोटियाल, कानिया, गौजानी, चोरपानी से शिवलालपुर चुंगी पर समाप्त हुई.
राहुल गांधी ने शुरू किया 15वें दिन का सफर:कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बृहस्पतिवार को केरल के यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज (यूसी कॉलेज), अलुवा के परिसर में लक्षद्वीप से लाया गया एक पौधा लगाकर 'भारत जोड़ो यात्रा' के 15वें दिन का सफर शुरू किया. उन्होंने इस कॉलेज में 18 मार्च 1925 को महात्मा गांधी द्वारा लगाए गए आम के एक वृक्ष पर पुष्प भी अर्पित किए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, राहुल गांधी ने यूसी कॉलेज, अलुवा में महात्मा गांधी द्वारा 18 मार्च 1925 को लगाए गए आम के एक वृक्ष पर पुष्प अर्पित करने के साथ सुबह छह बजकर 20 मिनट पर 15वें दिन की यात्रा शुरू की.