रामनगरःसल्ट विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने कमर कसी हुई है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं में आपस में ही घमासान देखने को मिल रहा है. कांग्रेस की प्रत्याशी गंगा पंचोली के पोस्टरों में सल्ट से दो बार विधायक रहे रणजीत सिंह रावत के फोटो गायब हैं. ऐसे में कई कयास और सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सबके बीच रणजीत सिंह रावत ने ईटीवी भारत बातचीत करते हुए अपनी नाराजगी बयां की है. रणजीत सिंह का कहना है कि उनके जाने से विरोध उत्पन्न हो सकता है. इसलिए वो सल्ट के चुनाव-प्रचार से दूर होकर गांव में खेती कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टरों से उनकी फोटो गायब होना, यह एक सामान्य और साधारण सी घटना है. प्रत्याशी को जो उपयोगी लगता है, वो उसी की फोटो लगाता है. वो उसकी फोटो लगाता है, जिससे उसे वोट मिल सकें. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने गंगा पंचोली को सल्ट से प्रत्याशी चुना है. उन्होंने उन्हें पूरी सामर्थ्य से पिछली बार सल्ट से चुनाव लड़ाया था. उस समय उनका पूरा परिवार भी वहीं था.