उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासी उत्तराखंडियों की मदद में जुटा ये शख्स, जानिए पूरी खबर

समाजसेवी रंजीत सिंह गड़ाकोटी लॉकडाउन के चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए लोगों की घर वापसी समेत अन्य समस्याओं में मदद कर रहे हैं.

ramnagar
रंजीत सिंह

By

Published : May 9, 2020, 10:59 AM IST

Updated : May 24, 2020, 4:30 PM IST

रामनगरः लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंस गए हैं. उत्तराखंड के लोग भी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. इन्हें सरकार लगातार लाने का प्रयास कर रही है. सरकार के अलावा कई लोग ऐसे हैं जो प्रवासी उत्तराखंडियों की मदद कर रहे हैं. जो लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.

प्रवासी उत्तराखंडियों की मदद में जुटा ये शख्स.

इन्हीं मददगारों में एक शख्स हैं, सल्ट के घट्टी गांव के रंजीत सिंह गड़ाकोटी. रंजीत लॉकडाउन के चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए लोगों की घर वापसी समेत अन्य समस्याओं का समाधान करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. रंजीत सिंह किसी को दवा की जरूरत हो उन्हें तत्काल पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमसूरी कांग्रेस की 5 साल तक सभी टैक्स में छूट की मांग

सोशल मीडिया और स्थानीय अखबारों में रंजीत ने अपना नंबर सार्वजनिक किया है. इससे जरूरतमंद और फंसे हुए लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं. संपर्क करने वालों की वो मदद भी कर रहे हैं.

बता दें, रंजीत सिंह गड़ाकोटी दिल्ली में रहते हैं. उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से दिल्ली के संतनगर बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था. अब वो लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details