हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. काठगोदाम से दिल्ली-जैसलमेर को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस अब 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द नहीं रहेगी. बता दें कि रेलवे प्रशासन ने पहले यह आदेश जारी किया था कि कोहरे के चलते 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रानीखेत ट्रेन रद्द रहेगी. जिसे अब वापस ले लिया गया है.
गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को कोहरे के चलते 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया था. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से दिल्ली-जैसलमेर को चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के रद्द करने के आदेश को वापस ले लिया है. काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया है कि रेलवे प्रशासन ने ट्रेन रद्द के आदेश को वापस ले लिया है. अब ट्रेन पूर्व की भांति अपने समय से काठगोदाम से चलेगी.