हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल के पहाड़ों पर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कुमाऊं और भाबर को जोड़ने वाला रानीबाग पुल तैयार हो गया है. जिसका उदघाटन आगामी 15 अगस्त को किया जाएगा. ऐमें अब लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही रानीबाग में घंटों पुल पार करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
गौर हो कि रानीबाग में पुराने पुल का निर्माण साल 1965 में हुआ था. जो काफी जर्जर हो चुका था. ऐसे में यहां पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया. जिसके बाद हिलवेज कंपनी ने अपने ऋषिकेश स्थित इंजीनियरिंग वर्कशाप में लोहे के गार्डर से 294 टन का पुल तैयार किया. इस पुल (Ranibagh Bridge) को बनाने में 7 करोड़ 17 लाख की लागत लगी है. वहीं, पुल के शुरू हो जाने से कुमाऊं की जनता समेत भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा.