उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी से कुमाऊं का सफर होगा आसान, 15 अगस्त को मिलेगी रानीबाग पुल की सौगात - कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

आखिरकार रानीबाग पुल तैयार हो गया है. जिसे 15 अगस्त को जनता को सौंप दिया जाएगा. यह पुल 7 करोड़ 17 लाख की लागत से तैयार किया गया है. जिसका लाभ हल्द्वानी, भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि स्थानों की ओर जाने वाले लोगों को मिलेगा.

Ranibagh Bridge
रानीबाग पुल

By

Published : Aug 11, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:34 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल के पहाड़ों पर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कुमाऊं और भाबर को जोड़ने वाला रानीबाग पुल तैयार हो गया है. जिसका उदघाटन आगामी 15 अगस्त को किया जाएगा. ऐमें अब लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही रानीबाग में घंटों पुल पार करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

गौर हो कि रानीबाग में पुराने पुल का निर्माण साल 1965 में हुआ था. जो काफी जर्जर हो चुका था. ऐसे में यहां पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया. जिसके बाद हिलवेज कंपनी ने अपने ऋषिकेश स्थित इंजीनियरिंग वर्कशाप में लोहे के गार्डर से 294 टन का पुल तैयार किया. इस पुल (Ranibagh Bridge) को बनाने में 7 करोड़ 17 लाख की लागत लगी है. वहीं, पुल के शुरू हो जाने से कुमाऊं की जनता समेत भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा.

रानीबाग पुल तैयार.

ये भी पढ़ेंःआजादी के 75 साल बाद भी इस गांव को नहीं मिला एक अदद पुल, ट्रॉली के सहारे 'जिंदगी'

इससे पहले लोनिवि ने अप्रैल 2022 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने को कहा था. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) के निरीक्षण और फटकार के बाद कार्यदायी संस्था ने काम में तेजी लाते हुए पुल का निर्माण किया है. नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) ने बताया कि 15 अगस्त को पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि बड़े वाहन पुराने पुल से ही चलेंगे. ट्रायल के बाद बड़े वाहनों को भी इस पुल से गुजरने की अनुमति दी जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details