उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिम कॉर्बेट पार्क में कर्नाटक स्टेट फॉरेस्ट एकेडमी के रेंज ऑफिसर्स करेंगे रिसर्च - Corbett Park Deputy Director Chandrasekhar Joshi

कर्नाटका स्टेट फॉरेस्ट एकेडमी के 39 रेंज ऑफिसर्स इन दिनों जिम कॉर्बेट पार्क में विभिन्न विषयों पर रिसर्च कर रहे हैं.

ramnagar
ऑफिसर्स करेंगे रिसर्च

By

Published : Mar 7, 2020, 6:51 PM IST

रामनगर: इन दिनों कर्नाटक स्टेट फॉरेस्ट एकेडमी के रेंज ऑफिसर्स जिम कॉर्बेट पार्क में अध्ययन कर रहे हैं. जिसमें 39 रेंज ऑफिसर शामिल हैं. जो दो दिनों तक कई विषयों पर रिसर्च करेंगे. जहां वे कॉर्बेट ईआई टावर, कॉर्बेट वन और वन्यजीवों की सुरक्षा संबंधित मुख्य विषयों पर ध्यान केंद्रित किए.

ऑफिसर्स करेंगे रिसर्च.

बता दें कि कर्नाटक स्टेट फॉरेस्ट एकेडमी के रेंज ऑफिसर्स जिम कॉर्बेट में अध्ययन करने पहुंचे हैं. रामनगर के कॉर्बेट में पिछले दो दिनों से एकेडमी के 39 रेंज ऑफिसरों का ग्रुप ढिकाला रिसर्च पर है. यहां ये ऑफिसर्स कॉर्बेट में ट्रेनिंग के दौरान पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कॉर्बेट ईआई टावर, कॉर्बेट वन और वन्यजीवों की सुरक्षा जैसे इनके मुख्य विषय है.

ये भी पढ़े:गढ़वाल विवि में खेल गतिविधि ठप पड़ी, बजट के अभाव में स्टेडियम का काम ठंडे बस्ते में

वहीं, कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक चंद्रशेखर जोशी ने कर्नाटक से आए हुए सभी रेंज ऑफिसर के उज्जवल भविष्य की कामना की. रेंज ऑफिसर सिद्धार्थ रेड्डी ने कहा कि कॉर्बेट का माहौल बहुत अच्छा है. यहां बहुत कुछ सीखने को मिला जो अद्भुत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details