रामनगर: इन दिनों कर्नाटक स्टेट फॉरेस्ट एकेडमी के रेंज ऑफिसर्स जिम कॉर्बेट पार्क में अध्ययन कर रहे हैं. जिसमें 39 रेंज ऑफिसर शामिल हैं. जो दो दिनों तक कई विषयों पर रिसर्च करेंगे. जहां वे कॉर्बेट ईआई टावर, कॉर्बेट वन और वन्यजीवों की सुरक्षा संबंधित मुख्य विषयों पर ध्यान केंद्रित किए.
बता दें कि कर्नाटक स्टेट फॉरेस्ट एकेडमी के रेंज ऑफिसर्स जिम कॉर्बेट में अध्ययन करने पहुंचे हैं. रामनगर के कॉर्बेट में पिछले दो दिनों से एकेडमी के 39 रेंज ऑफिसरों का ग्रुप ढिकाला रिसर्च पर है. यहां ये ऑफिसर्स कॉर्बेट में ट्रेनिंग के दौरान पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कॉर्बेट ईआई टावर, कॉर्बेट वन और वन्यजीवों की सुरक्षा जैसे इनके मुख्य विषय है.