नैनीतालःकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला नैनीताल में दौरे पर रहे. इस दौरान सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य के समर्थन में मल्लीताल स्थित निजी होटल में जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद पत्रकार वार्ता कर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल रही है. बीजेपी सरकार में डायन महंगाई, घर जमाई बन गई है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए बीते 5 साल में कोई विकास कार्य नहीं किए और अब चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने जुमलों भरा घोषणापत्र जारी किया है. रणदीप ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को भी घेरा है. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी जेब में हाथ डालता है तो जेबें खाली है. एक और तो आमदनी कम और दूसरी ओर महंगाई का गम जनता को सता रहा है.
ये भी पढ़ेंःरणदीप सुरजेवाला ने सीएम धामी को बताया खनन प्रेमी मित्र, कहा- बीजेपी का भरा पाप का घड़ा
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपनी हार से ही सबक लेती है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को करारी शिकस्त मिलेगी. प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार की नाकामियों से परेशान हो चुकी है. जिस वजह से 14 फरवरी को जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी. सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र में बीते 7 साल से बीजेपी की सरकार काबिज है. जबकि, प्रदेश में भी सरकार को 5 साल हो चुके हैं.