उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला ने सीएम धामी को बताया खनन प्रेमी मित्र, कहा- बीजेपी का भरा पाप का घड़ा - हल्द्वानी ताजा खबर

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए सीएम पुष्कर धामी को खनन प्रेमी मित्र कहा है. साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धान खरीद और व्यापम घोटाले पर घेरा. वहीं, बीजेपी के मेनिफेस्टो को जुमला पत्र बताया.

Randeep Singh Surjewala targets on cm pushkar dhami
रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Feb 9, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 8:48 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है. लिहाजा, नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है, अब हार निश्चित है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर खनन प्रेमी मित्र तक कह डाला. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए सीधा सवाल किया कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ. उसमें किसी भी दोषी को अब तक क्यों सजा नहीं हुई? इसके अलावा मध्य प्रदेश में धान खरीद घोटाला हुआ. क्या उसमें शिवराज सिंह चौहान किसी को सजा दिलाएंगे? सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने प्रजातंत्र का चीर हरण किया है. उन्हें चारधाम का नाम लेने से भी गुरेज करना चाहिए.

रणदीप सुरजेवाला ने सीएम धामी को बताया खनन प्रेमी मित्र.

ये भी पढ़ेंःग्रामीणों ने विनोद कंडारी को सुनाई खरी खोटी, उल्टे पांव पड़ा लौटना

वहीं, बीजेपी के मेनिफेस्टो पर भी रणदीप सुरजेवाला ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में क्या बेरोजगारों को रोजगार मिल चुका है? जिन लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आने थे, क्या उन लोगों के खाते में रकम आ चुकी है? उन्होंने बीजेपी के घोषणा-पत्र को जुमला पत्र करार दिया. उन्होंने कहा कि अब जनता बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है. ऐसे में जनता इस बार बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है.

Last Updated : Feb 9, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details