उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम में हुआ नीलम भारद्वाज का चयन, T20 में दिखाएंगी दम - T20 क्रिकेट टीम के लिए नीलम भारद्वाज का चयन

रामनगर की होनहार क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला T20 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. नीलम भारद्वाज इससे पहले भी उत्तराखंड के लिए under-19, under-23 व सीनियर महिला क्रिकेट टीम से बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी हैं.

ramnagars-neelam-bhardwaj-selected-for-uttarakhands-senior-womens-cricket-team
उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ नीलम भारद्वाज का चयन

By

Published : Apr 8, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 3:49 PM IST

रामनगर: नीलम भारद्वाज का चयन बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला टी-20 चैंपियनशिप के लिए हुआ है. नीलम भारद्वाज प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेंगी. नीलम सीधे हाथ की ऊपरी क्रम की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. इस प्रतियोगिता के मैच मोहाली में होने जा रहे हैं. नीलम सीधे हाथ की ऊपरी क्रम की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. नीलम के चयन से रामनगर की जनता में खुशी की लहर है.

बता दें 11वीं में पढ़ने वाली नीलम भारद्वाज ने छोटी उम्र में ही पिता को खो दिया था. नीलम के परिवार में चार भाई-बहन हैं. इनमें से एक बहन की शादी हो चुकी है. वहीं, नीलम सहित अब दो भाई जिसमें एक भाई आठवीं कक्षा में वह दूसरा भाई 6वीं में पढ़ रहा है. नीलम की मां गृहणी हैं. नीलम भारद्वाज इससे पहले भी उत्तराखंड के लिए Under-19, Under-23 व सीनियर महिला क्रिकेट टीम से बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी हैं.

उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ नीलम भारद्वाज का चयन

पढ़ें-उत्तराखंड में नौकरशाही में बदलाव को लेकर एक्सरसाइज, शासन से लेकर जिलों तक में जिम्मेदारियां होंगी तय

इसी सीजन में नीलम के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड की अंडर-19 बालिकाओं की टीम पहली बार किसी बोर्ड ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी. इस चैंपियनशिप में लगातार चार मैचों में नॉट आउट रहते हुए नीलम ने शानदार जीत दिलाई थी. नीलम भारद्वाज अंडर-19 चैलेंजर बोर्ड ट्रॉफी में इंडिया-A की कप्तान भी रही हैं.

नीलम का कहना है कि उसका सपना भविष्य में भारत के लिए खेलना है. जिससे वह अपने पिता के सपनों को पूरा कर सके. नीलम के चयन होने पर कॉर्बेट क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है. नीलम के कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने बताया नीलम उत्तराखंड की उभरती हुई प्रतिभावान क्रिकेटर हैं. वो चार बार स्कूल की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं.

पढ़ें-चैती मेला: मकराना के पत्थर पर कारीगरी कर बेशकीमती बना रहे सूरज, महंगाई ने तोड़ी कमर

हाल ही में सीनियर टीम के लिए ट्रायल मैचों का आयोजन जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड हल्द्वानी में हुआ था. उसमें शानदार प्रदर्शन के आधार पर नीलम भारद्वाज का चयन प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. उत्तराखंड की टीम को ग्रुप डी में उत्तर प्रदेश, गोवा, विदर्भ, गुजरात वह बड़ौदा के साथ रखा गया है. टीम को पहला मैच 18 अप्रैल को बड़ौदा से, 19 अप्रैल को गोवा, 21 अप्रैल को गुजरात, 22 अप्रैल को विदर्भ और 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details