रामनगर:पीरुमदारा में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं और यूथ फाउंडेशन के प्रशिक्षण कंपनी हवलदार मेजर मंगल सिंह की ओर से रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारकों का सम्मान किया गया. इस दौरान युवाओं ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपनी-अपनी गुल्लकों से समर्पण राशि भेंट की. इस अवसर अवसर छात्रों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है. राम मंदिर के निर्माण के लिए उनकी ओर से भी योगदान जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने जिला प्रचारक का धन्यवाद किया.
रामनगर: युवाओं ने श्रीराम मंदिर से लिए दी सहयोग राशि - अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण
रामनगर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दी है.
Youth of Ramnagar
पढ़ें- चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कंसर्ट
इस अवसर पर जिला प्रचारक सौरभ ने कहा कि प्रभु श्रीराम हजारों वर्षों से देश के प्रकाश स्तंभ बने हुए हैं. भगवान श्रीराम ने सामाजिक समरसता को अपने शासन की आधारशिला बनाया. उनका अद्भुत व्यक्तित्व वीरता, उदारता, सत्यनिष्ठा, निर्भीकता, धैर्य, दृढ़ता व दार्शनिक दृष्टि युगों युगों तक समूचे विश्व समाज को प्रेरित करते रहेंगे.