उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार महिलाओं समेत आठ लोग गिरफ्तार - रामनगर में सेक्स रैकेट का खुलासा

रामनगर सेक्स रैकेट (sex racket busted in ramnagar) खुलासे में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

sex racket case ramnagar
sex racket case ramnagar

By

Published : Jun 2, 2021, 9:44 PM IST

रामनगर:कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को चोरपानी गांव में चल रहे सेक्स रैकेट (sex racket busted in ramnagar) का भंडाफोड़ किया है. एक घर पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने चार युवक और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक युवक भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि उन्हें चोरपानी इलाके स्थित एक घर में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो वहां से चार महिलाएं और चार पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. सेक्स रैकेट रोहित नाम का एक व्यक्ति चला रहा है, जो पुलिस चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-रामनगर में 50 लाख की अफीम के साथ तीन गिरफ्ता

पुलिस क्षेत्राधिकारी भाकुनी के मुताबिक पुलिस को पिछले लंबे समय से सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी. पुलिस भी लगातार इलाके में नजर बनाए हुए थी. बुधवार को पुलिस को जैसे ही इस घर में महिलाओं व पुरुषों के होने की सूचना मिली तो सादे कपड़ों में एक पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर वहां पहुंचा. इसी बीच पीछे से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक महिला सेक्स रैकट की संचालक है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम हर्षित, शंकर, मुनीस और बादशाह इरशाद हैं. आठों आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस सेक्स रैकेट को शंकर और रोहित के साथ ही एक महिला संचालित कर रही थी. सभी आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details