उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर रामनगर पुलिस हुई सख्त, लापरवाह लोगों का काटा चालान - रामनगर कोरोना अपडेट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है, जिसको लेकर रामनगर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. वहीं, कोसी रोड क्षेत्र में एक महिला की कोरोना संक्रमित पाई गयी थी, जिसकी एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है.

लॉकडाउन को लेकर रामनगर पुलिस हुई सख्त
लॉकडाउन को लेकर रामनगर पुलिस हुई सख्त

By

Published : Apr 25, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 9:40 PM IST

रामनगर: रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के तहत बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने वापस लौटाया, साथ ही वाहनों से घूम रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की.

पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाते हुए राहगीरों और वाहन चालकों को लॉकडाउन का हवाला देते हुए घर वापस जाने की हिदायत दी. कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अनावश्यक घूम रहे लोगों को वापस घर भेजा जा रहा है.

कोतवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घूमने वाले लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा है. साथ ही आपदा प्रबंधक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज भी किया जा रहा है. कोतवाल ने सभी लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

लॉकडाउन को लेकर रामनगर पुलिस हुई सख्त

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में रविवार को मिले 4368 संक्रमित, 44 मरीजों की मौत

वहीं, रामनगर में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रामनगर में पिछले दिनों कोसी रोड क्षेत्र में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गयी थी. जिनकी मौत एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान हो गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है.

नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि कोसी रोड क्षेत्र में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. जिसके परिवार के दो सदस्यों सहित इलाके में करीब 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसको देखते हुए इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. उन्होंने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details